महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ जून ;अभी तक ; दमोह जिले के मगरोन थाना अंतर्गत ग्राम पैरवारा में मंगलवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया था हो गया था जिसमें 100 डायल में सवार आरक्षक और पायलट को दबंगो ने बंधक बना लिया और पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया दो पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर जबरदस्ती शराब भी पिलाई आरक्षक बलराम सिंह
बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागे इस तरह से पुलिस कर्मियों और खाकी पर खुलेआम हमले होना देश की और मध्य प्रदेश की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय है इसको लेकर प्रदेश किसानमोर्चा कार्यसमिति सदस्य पूर्व पार्षद विजय गुर्जर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है
पत्र में विजय गुर्जर ने लिखा कि लगातार देखने में आ रहा है कि देश और मध्य प्रदेश के अंदर पुलिस पर सार्वजनिक रूप से हमले हो रहे हैं बीते दिनों में सतना जिले के जैतवारा में, मऊगंज जिले के शाहपुरा, में दमोह में ,शहडोल जिलों के भंवरी थाने में ,और इंदौर मेंभी पिछले दिनों ऐसा ही हुवा हे इससे पूर्व मंदसौर में मुल्तानपुरा और मंदसौर जिले में भी अन्य स्थानों पर लगातार पुलिस पर पूर्व मेंसार्वजनिक रूप से हमले हुवे हैं यह गंभीर और चिंता का विषय है क्योंकि देश के अंदर अपराधियों में और आम नागरिकों में खाकी का डर समाप्त हो गया तो लोग खुद हाथ में कानून लेकर अपना न्याय करने लगेंगे जैसा कि लगातार देखने में भी आ रहा हे जिससे अराजकता की स्थिति निर्मित हो सकती हे यह विषय पुलिस विभाग के लिए भी चिंता का विषय है कि क्योंकि पुलिस विभाग और कर्मचारियों का डर सीधे-साधे व्यापारी और इज्जतदार लोगों के मन में ही ज्यादा रह गया है अपराधी और अपराध करने वाले चोर बदमाश पुलिस से वर्तमान में बिल्कुल नहीं डरते हैं क्योंकि पुलिस का जो व्यवहार है अपराधी के प्रति तो बहुत नम्र हो रहा है और आम ,सीधे सादे नागरिकों के प्रति कठोर रहता है जिसके कारण लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा का भाव धीरे धीरे कम होता जा रहा हे
अंत में विजय गुर्जर ने गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करी है कि जो लोग पुलिस पर हमला करते हैं उन पर कठोर से कठोर कार्रवाही होना चाहिए जिससे पुलिस पर हमला करने से पहले अपराधी सो बार सोचे और पुलिस पर हमला करने की कल्पना भी नहीं कर सके
साथ ऐसे पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी जो अपराधियों से संबंध बनाकर आम नागरिकों में भय का वातावरण निर्मित करके पुलिस की छवि को खराब करते हैं ऐसे पुलिस कर्मियों अधिकारियों पर भी कठोर कार्रवाही होना चाहिए जिससे आम नागरिकों के मन में पुलिस की प्रति सुरक्षा का भाव ओर सम्मान का भाव सदैव बना रहे जिससे आम नागरिक अपने आप को हमेशा सुरक्षित महसूस करें