More
    Homeप्रदेशपुलिस की नारकोटिक्स विंग ने एक करोड़ रु से अधिक कीमत की...

    पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने एक करोड़ रु से अधिक कीमत की एमडी पकड़ी

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर १६ मई ;अभी तक ;   नारकोटिक्स विंग मंदसौर  के टी आई श्री राकेश चौधरी ने बताया कि सूचना पर एक मिर्जापुरा फंटे के यहां एक लोडिंग पिकअप से बड़ी मात्रा में एमडी 1 किलो 100 ग्राम कीमती 1 करोड़ 11 लाख की जप्त हुई । 41 किलो अफीम में फरार आरोपी सहित मंदसौर से मुंबई में एमडी सप्लायर अंतर राज्यीय तीन तस्कर नारकोटिक्स इन्दौर प्रकोष्ठ मंदसौर की गिरफ्त में।
                                     श्री चौधरी ने बताया कि आरोपी मंदसौर से एमडी लेजाकर मुंबई खपा देतेथे और आस पास सप्लाय करते थे।एनडीपीएस एक्ट के तहत की गईमंदसौर विंग की बड़ी कार्यवाही।आरोपी आदतन अपराधी पूर्व में भी आरोपीयों के मुंबई व राजस्थान में एमडी व अफीम के केस ।
                                             श्री चौधरी ने बताया कि एम पी तस्करी एवम माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत धरपकड़ करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री केपी राव द्वारा  विशेष अभियान आरम्भ किया गया था जिसमे नारकोटिक्स विंग के सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करो  की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे जो उप पुलिस महानिरीक्षक श्री महेश चंद्र जैन के निर्देशन में नारकोटिक्स मंदसौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की आरोपी 1. शम्सुद्दीन उर्फ अन्नू पिता इब्राहिम शैख़ उम्र 32 वर्ष निवासी मदारपुरा मंदसौर
    2- यामीन ख़ान पिता मोहम्मद यूसुफ़ ख़ान उम्र 47 वर्ष निवासी गौस पाक का साईं बाबा मंदिर के पास नया नगर माहिम वेस्ट मुंबई
    3- समीर शैख़ पिता जाकिर शैख़ उम्र 50 वर्ष निवासी नयानगर महिम मुंबई का अपनी कब्जे की पिकअप वाहन क्रमांक -एम पी 14 जेड एफ 7645 लहसून भरकर मुंबई जा रहे है और साथ में अवैध मादक पदार्थ Md ले जा रहे है । मुखबिर की सूचना पर निरी भारत सिंह चावड़ा मंदसौर नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा मंदसौर नीमच मिर्जापुरा फंटा पर मुखबिर के बताए अनुसार  टीम ने घेराबंदी कर पिक अप एवं MD सहित तीनों आरोपीगणों को पकड़ा तथा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कुल मात्रा 1110  ग्राम एमडी कीमती करीब  1 करोड़ 11 लाख रु की पकड़ी एवम प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
    रिमार्क – आरोपी शम्सुद्दीन, राजस्थान से 41 किलो अफीम के मामले में पेरोल से पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img