More
    Homeप्रदेशपुलिस गरोठ द्वारा अवैध सट्टा पर बडी कार्यवाही , मौके से चार...

    पुलिस गरोठ द्वारा अवैध सट्टा पर बडी कार्यवाही , मौके से चार आरोपी रंगे हाथो किये गये गिरफ्तार

    महावीर अग्रवाल
     मंदसौर १३ जून ;अभी तक ;   पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अभिषेक आनन्द ने बताया कि 4 आरोपियो के कब्जे से 7230 रूपये नगदी,  लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 5 कैल्कुलेटर, 4 सट्टा पर्ची कट्टे, 4 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन किये गये जप्त ।आरोपियो द्वारा लोगो को 10 गुना लाभ देने का प्रलोभन देकर फोन पे / युपीआई के माध्यम से डलवाये जा रहे थे रूपये ।
        उन्होंने। बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध लाभ कमाने वाले अपराधो जुआ, सट्टा  की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एवं एसडीओपी गरोठ श्री विजय कुमार यादव के निर्देशन मे थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय व बोलिया चोकी प्रभारी सउनि धन्नालाल योगी की टीम द्वारा दिनांक 12 जून 2025 को नई आबादी मस्जीद वाली गली इमरान के मकान ग्राम बोलिया से सट्टा पर्ची लिखते 4 आरोपियो के कब्जे से 7230 रूपये नगदी,  लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 5 कैल्कुलेटर, 4 सट्टा पर्ची कट्टे, 4 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन को जप्त किया गया।
    पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने बताया कि आरोपीयो से पुछताछ करने पर प्रकरण के फरार एवं अन्य संदेही आरोपियो द्वारा लोगो को दस गुना लाभ का प्रलोभन देकर पैसे फोन पे/ युपीआई पर डलवाये जा रहे थे ।  जिस पर से गिरफ्तारशुदा आरोपियो के विरूद्ध थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 242/2025 धारा ¾ (क) जुआ अधिनियम, 4 (क)सट्टा अधिनियम,  एवं 318 (4) ,49 बीएनएस के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे अन्य फरार आरोपीगण की तलाश जारी है ।
    जप्त मश्रुका – 7230 रूपये नगदी,  लगभग 1.51 करोड रुपये की सट्टा अंक लिखे हुए 13 बण्डल, 15 मोबाईल, 05 कैल्कुलेटर, 04 सट्टा पर्ची कट्टे, 04 हिसाब लिखी डायरी व 15 पेन कुल किमती 209480 रूपये
    गिरफ्तारशुदा आरोपीगण-
    1 जसवंतसिंह पिता कमलसिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी हरीजन मोहल्ला पिपल्यामंडी
    2 साहिल पिता रमजानी शाह जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी नई आबादी बोलीया
    3 सुलेमान पिता रईस रंगरेज मुसलमान उम्र 20 साल निवासी इन्द्रा नगर नीमच हा.मु. नई आबादी बोलीया
    4 मुकेश पिता रामप्रसाद नगार उम्र 35 साल निवासी बस स्टेण्ड झालरापाटन जिला झालावाड़ राजस्थान
    फरार आरोपी –
    1. रईस पिता बाबु भाई रंगरेज निवासी नीमच जिला नीमच (म.प्र.)
    सराहनीय कार्य  – निरीक्षक कमलेश प्रजापति (थाना प्रभारी सुवासरा), उनि सुनिल जाटव (चोकी प्रभारी भैसोदामण्डी) सउनि धन्नालाल योगी , आर 757 अशोक कागडे, आर 497 राजेंद्र सिंह

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img