महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ मार्च ;अभी तक ; जिले की गरोठ और पिपलियामंडी पुलिस ने कोई 2 किलो 570 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
गरोठ पुलिस थाने के प्रभारी श्री मनोज महाजन ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पैदल जा रहे दीपक चौहान 25 व राहुल मेहर 20 दोनों निवासी पंच पहाड़ भवानीमंडी राजस्थान को रोक कर तलाशी लेने पर इनके पास से एक किलो 10 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।जप्त अवैध अफीम की कीमत 2 लाख रु बताई गई।दोनों के पास से दो मोबाइल भी जप्त किए। मामले में जांच जारी है।
इसी प्रकार पिपलियामंडी पुलिस ने सूचना पर 3 लाख रु कीमत की 1 किलो 560 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर जितेंद्रसिंह चौहान 33 वर्ष निवासी ग्राम बंड पिपलिया को पकड़ा है। यह व्यक्ति कही जाने के लिए पिपलियामंडी बस स्टैंड पर खड़ा था। मामले में जांच जारी है।