दीपक शर्मा
पन्ना ३ फरवरी ;अभी तक ; जिले के धरमपुर थाना अन्तर्गत ग्राम रामपुर में धरमपुर पुलिस द्वारा जुआं फड़ पर छापा मारा गया था, जिसमें आठ जुआरी गिरफ्तार हुए तथा उनके कब्जे से दस हजार पांच सौ रूपये नगद एवं तास के पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस ने जुआ एक्ट 13 अपराध क्रमांक 41/25 कायम किया गया। उक्त जुआ फड में आकाश विश्वास पिता मनोहर विश्वास उम्र 40 साल रामबहादुर पाल पिता भगवत पाल उम्र 32 साल, मुन्ना लोध उर्फ हरिशरण लोध पिता रामलखन उम्र 45, शालिकराम मिश्रा पिता सुदर्शन मिश्रा उम्र 45 साल, सुरेश साहू पिता जागे साहू उम्र 50 साल, सुमित मिश्रा पिता बाबूलाल मिश्रा उम्र 30 साल, सुंदर प्रजापती पिता लुडकिया प्रजापती उम्र 50 साल, बाबू उर्फ कमलेश पिता द्वारिका पाल उम्र 27 साल निवासी बजरंगपुर थाना धरमपुर आदि। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उनि बलवीर सिंह,सउनि रावेन्द्र सिंह,अर्जुन सिंह, प्र.आर. शिवचरण, अशोक कुमार, अशोक प्रजापती, इन्द्रपाल आर. वरुण, निश्चल अमित यादव विनोद सिंह, वृजेश, प्रभुदयाल, म.आर. आकांक्षा, चालक आर. अखिल शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।