महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जून ;अभी तक ; सकल जैन समाज द्वारा आयोजित साप्ताहिक शिविर के अंतर्गत अर्हम ध्यान योग साधना एवं प्रार्थना के माध्यम से बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य नन्हे मनों में आध्यात्मिक जागरूकता, शारीरिक तंदुरुस्ती और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देना रहा। अर्हम अन्तरप्पा सलोनी बड़जात्या द्वारा बच्चों को योग कराया गया।
योग सत्रों के दौरान बच्चों ने पूज्य प्रणम्य सागर जी महाराज साहब द्वारा प्रेरित योग के चार सूत्र शरीर योग, श्वास योग,मन योग और आत्मा योग के बारे में बताया गया और योग के माध्यम से बच्चों को सिखाया गया। प्रशिक्षकों ने सरल और आनंददायक शैली में बच्चों को आत्म-नियंत्रण, अनुशासन और संयम की प्रेरणा दी। साथ ही शाम को मस्ती की पाठशाला का भी आयोजन किया जिसमे खेल खेल में बच्चों को सहज ,रोचक ओर खेलों के माध्यम से धार्मिक व नैतिक शिक्षा दी गई अर्थात खेल खेल मै मस्तिष्क की पढ़ाई कराई गयी।
इस प्रकार के धार्मिक शिविर का जो आयोजन हो रहा है जिससे समाज के सभी समाजजनों द्वारा बहुत अनुमोदना की जा रही है। यह समस्त जानकारी सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री सारिका बाकलीवाल ने दी।