More
    Homeप्रदेशपूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने...

    पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान की

    अरुण त्रिपाठी

    रतलाम,03 अप्रैल ;अभी तक ;   प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और रतलाम भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान कर ली है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है |

    पूर्व गृहमंत्री को उनके फेसबुक पेज से जुड़े व्हाट्सएप पर बुधवार शाम 5.29 बजे धमकी दी गई थी । इसमें लिखा था कि “कोठारी जी, घर से बाहर मत निकलिए, वरना जीवन समाप्त कर दिया जाएगा।” धमकी भरा मैसेज मिलते ही माणक चौक थाना पर पूर्व मंत्री के बेटे संजय कोठारी और निजी सचिव जयेश राठौर ने शिकायत दर्ज कराई।

    एसपी अमित कुमार ने अभी तक से चर्चा में बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद ही साइबर सेल धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान जुट गई थी | उसने आरोपी की पहचान कर ली है, जो मानसिक रोगी बताया जा रहा है | उसकी गिरफ्तारी सारे पहलुओं की जांच करने के बाद की जाएगी |

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img