एस पी वर्मा
सिंगरौली १२ फरवरी ;अभी तक ; बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा नाला स्थित चमरखोह में बंद पड़े क्रेशर के पास खड़ी एक पोकलेन मशीन का बूम चोरों ने काट लिया था। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात करते हुए चोरी हुआ माल एक कबाड़ दुकान से बरामद कर लिया। इसके बाद खबर व्यवसाय को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। वही बूम काटकर बेचने वाले चोरों की तलाश में मोरवा पुलिस जुटी है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को फरियादी रामअवतार शर्मा निवासी भूसा मोड़ ने मोरवा थाना आकर सूचना दी कि उनका चमरखोह परेवा नाला के पास क्रेशर है, जो एक पहाड़ी पर है और इस समय बंद है। जिसमें पुरानी पोकलेन मशीन खड़ी थी। जिसका चोरो द्वारा बूम काटकर ले जाया गया है। जिसपर थाना प्रभारी मोरवा यूपी सिंह द्वारा एसपी के निर्देशन व एएसपी के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी केके पाण्डेय की सतत निगरानी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर चोरों की तलाश की जाने लगी।
वही मामले की तफ्तीश के दौरान थाना प्रभारी मोरवा यूपी सिंह को सूचना मिली की चटका तिराहा के पास एक व्यक्ति ने कबाड़ खोली है। जो प्लास्टिक के सामान के साथ दुकान साथ चोरी छुपे चोरी का सामान भी खरीद रहा है। जिसपर कबाड़ व्यवसाई श्याम सुन्दर राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 10 चिरपुरा रोड मुरैना हाल चटका नाला को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। जिसने अपराध करना कबूल किया जिसके पास से चोरी का टुकड़ो में बटा बूम बरामद किया गया। साथ ही चोरी का सामान ढोने में प्रयुक्त पिकप वाहन भी जप्त कर थाने लाया गया है। शेष अन्य आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए मोरवा पुलिस प्रयास में लगी है। कबाड़ व्यवसाई श्याम सुन्दर राठौर निवासी मुरैना के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि एनपी तिवारी, सउनि डीएन सिंह, संजय परिहार,अन्य शामिल थे।