देवेश शर्मा
मुरैना 3 जून ;अभी तक ; मुरैना जिले की जनपद पंचायत पोरसा में आज लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के कर्मचारी रामबली रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
सूचना के अधिकार से जुड़े मामले में ग्राम पंचायत सेंदरा बाढ़ई के रामगोविंद त्यागी ने 23 दिसंबर 2024 को आर टी आई आवेदन किया था। कर्मचारी रामबली रावत ने जानकारी देने के लिए 4000 रुपए की रिश्वत मांगी। त्यागी ने 31 मई 2025 को लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
लोकायुक्त निरीक्षक ब्रजमोहन नरवरिया ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रावत को आज 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उसे पोरसा पुलिस थाने ले जाया गया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया है