महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० मार्च ;अभी तक ; पुलिस ने ढाई लाख रु कीमत की 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
नई आबादी पुलिस थाने के टी आई श्री वरुण तिवारी ने बताया कि सूचना पर मंदसौर के समीप नालछा माता के यहां फोर लेन पर एक मोटरसाइकिल पर जा रहे जोरावरसिंह 23 निवासी राजोरा जिला प्रतापगढ़ राजस्थान एवं राहुल शर्मा 22 निवासी अवलेश्वर जिला प्रतापगढ राजस्थान को रोक कर तलाशी लेने पर हाथ में एक काले बैग में रखी 2 किलो700 ग्राम अवैध अफीम पाई गई जिसे जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। जप्त अवैध अफीम की कीमत ढाई लाख रु बताई। गई।। श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि जप्त अफीम ये गाडोला राजस्थान से लाए थे और अरनिया निजामुद्दीन किसी को देने जा रहे थे। पुलिस ने। प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच जारी है।