More
    Homeप्रदेशप्रबुद्धजनों कि उपस्‍थिति में भाजपा कि प्रोफेशनल मीट हुई सम्‍पन

    प्रबुद्धजनों कि उपस्‍थिति में भाजपा कि प्रोफेशनल मीट हुई सम्‍पन

    महावीर अग्रवाल

    मन्‍दसौर  ११ जून ;अभी तक ;   भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष विशनुदत्‍त शर्मा संघठन महामंत्री हितानन्‍द जी शर्मा के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजेश दीक्षित के नेत़ृत्‍व में जिला मुख्‍यालाय मन्‍दसौर स्‍थित हर्षविलास रिसोर्ट पर प्रबुद्धजनों कि गरीमामय उपस्‍थिति में प्रोफेशनल मीट मुख्‍य अतीथी खरगोन बडवानी क्षेत्र के सांसद गजैन्‍द्र जी पटेली , सांसद सुधीर गुप्‍ता , राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल जी गुर्जर , भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजेश जी दीक्षित , पुर्व विधायक देवीलाल धाकड़ कि उपस्‍थिति में सम्‍पन्‍न हुई । प्रोफेशनल मीट के प्रारम्‍भ में भारत माता ,डॉक्‍टर शामाप्रकाश मुखर्जी , प. दिनदयाल उपाध्‍याय के चित्र पर मालार्पण किया गया ततपचर्थ मंचस्‍थ अतिथीयों का स्‍वागत जिला पदाधिकारी एवं मण्‍डल अध्‍यक्षों के द्वारा किया गया ।प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए भाजपा के सांसद गजेन्‍द्र जी पटेल ने कहा कि यह सरकार भविष्य को ध्यान में रखकर, देश को आगे की दिशा में ले जाने की सोच के साथ कार्य कर रही है। इसलिए आज हम विकसित भारत की बात करते हैं। इस अमृत काल और बीते 10दृ11 वर्षों ने विकसित भारत की नींव रखी है। इस नींव को मजबूत करने के लिए जो भी आवश्यक निर्णय थे, वे सभी लिए गए हैं। आज के समय में 2014 से पहले की ओर लौटने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह याद रखना चाहिए कि 2014 से पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबी हुई थी। उस समय नकारात्मकता का माहौल था, जिसमें “कुछ नहीं बदलने वाला“ की सोच व्याप्त थी। लेकिन 2014 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आशावाद ने जगह बनाई। आज भारत का आम नागरिक कहता है कि “मोदी हैं तो मुमकिन है।“ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति यह धारणा बन चुकी है कि वे समस्याओं का समाधान करेंगे। यह आम नागरिक की सोच बन गई है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आशावाद के साथ विकास, आविष्कार और नवाचार ये तीनों बातें जुड़ चुकी हैं। आज हम विकास कर रहे हैं, श्रेष्ठ कार्यपद्धतियाँ अपना रहे हैं और नवाचार भी कर रहे हैं, इस प्रकार विकास के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शब्दों में, “विकसित भारत का आधार यही दशक बनेगा।” इसी कार्य के अंतर्गत उनके नेतृत्व में दी गई नीतियाँ – प्रदर्शन, परिवर्तन और सुधार, ये तीन बातें हर नीति में स्पष्ट दिखाई देती हैं। हर नीति में कुछ नया नजर आता है। पुरानी नीतियों में जो बदलाव हुए हैं, वे सुधार की आवश्यकता और परिवर्तन की मांग के कारण किए गए हैं और उनके लिए ठोस कार्य भी किए गए हैं। यह मूलभूत सिद्धांत पिछले 11 वर्षों में अपनाया गया है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच पर आधारित है – “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास।” अनेक चुनौतियाँ आईं, लेकिन इसके बावजूद हमारा मुख्य सिद्धांत हमेशा स्पष्ट और मजबूत रहा है।प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए सांसद सुधीर जी गुप्‍ता ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार से ग्रस्त सरकार थी। पिछले 11 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में “विकसित भारत” की संकल्पना सशक्त कदम से सिद्धि की ओर तेजी बढ़ रहा है। देश की सुरक्षा सुदृढ़ होने के साथ ही राजनीतिक संस्कृति को बदलकर नया रूप दिया है। वर्ष 2014 से पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति में डूबा हुआ था। समाज को विभाजित करना, फूट डालो और राज करो राजनीतिक संस्कृति का प्रमुख हिस्सा बन गया था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक संस्कृति में बदलाव आया है, अब पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस, जवाबदेह और जिम्मेदार सरकार वाली राजनीतिक संस्कृति आई। रिपोर्ट कार्ड की राजनीति संस्कृति शुरू हुई, यानी ऐसी सरकार जो अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करती है। पिछले 11 वर्षों में जो आर्थिक अनुशासन स्थापित किया गया और साहसिक निर्णय लिए गए, वे सभी जनता को साथ लेकर लिए गए। यह सरकार पिछले 11 वर्षों में पारदर्शिता की एक नई मिसाल बन चुकी है। यह एक पारदर्शी और भविष्यदृष्टि वाली, यानी भविष्यवादी सरकार है।प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए देवीलाल जी धाकड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प से सिद्धि के गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मन्‍दसौर जिला मुख्‍यालय पर आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्‍य वक्‍ता एवं सांसद गजेन्‍द्र पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जन-आधारित और पारदर्शी शासन की प्रतीक है, जिसने बीते 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। इसी कारण हम ‘विकसित भारत’ और ‘अमृतकाल’ को जमीन पुर उतरते हुए देख रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में भारत ने गरीब और जन कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की अवधारणा को चरितार्थ कर रही है। वर्ष 2014 से पहले देश तुष्टिकरण और विभाजन की राजनीति में डूबा था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में अब पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की संस्कृति स्थापित हुई है। अब न्यू नॉर्मल, न्यू ऑर्डर बन चुका है। आज देश की जनता भी कह रही है कि “मोदी हैं तो मुमकिन है।“ आम आदमी की सोच बन गई है कि मोदी जी समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रहित में अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक को खत्म करना, नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति में अब निर्णायकता और आक्रामकता एक ‘न्यू नॉर्मल’ बन गई है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक छवि को दुनिया भर में स्थापित किया है। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। महिलाओं को नेतृत्व में लाने के लिए उन्हें सेना, शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के हर क्षेत्र में अवसर दिए गए हैं। देश नक्सलवाद के खात्मे की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है।प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के 11 वर्षीय सेवा सुशासन ओर गरीब कल्‍याण को लेकर जिले में 9 जून से लेकर 6 जुलाई तक जिला मुख्‍यालय मन्‍दसौर सहीत जिले के सभी मण्‍डलों में विभिन्‍न प्रकार के संघठनात्‍मक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में आज जिला मुख्‍यालय मन्‍दसौर स्‍थित जिला भाजपा कार्यालय पर मोदी सरकार कि 11 वर्षीय उपल्‍बधीयों को लेकर एक प्रदर्शनीय का शुभारम्‍भ किया है आज ही भाजपा मीडिया विभाग द्वारा प्रेसवार्ता सम्‍पन्‍न कि गई है वही नगर के प्रद्धजनों कि उपस्‍थिति में यह प्रोफेशलन मीट सम्‍पन्‍न होने जा रही हे आज उपस्‍थित सभी प्रद्धजनों का में हार्दिक स्‍वागत एवं अभीनन्‍द करता हॅु कि और विश्‍वास रखता हुँ कि इस संगोष्ठि के पश्‍चात आप सभी प्रबुद्धजन मोदी सरकार कि जन कल्‍याणकारी योजनों से वंचित परिवारों को लाभन्‍वित करने का प्रयास करेंगे।प्रोफेशलन मीट में सत्‍यनारायण सोमानी , अशोक कुमट , राजेन्‍द्र अग्रवाल, प्रदीप किमती , लोकेन्‍द्र जैन,योग गुरू सुरेन्‍द्र जैन, रविन्‍द्र पाण्‍डे, राजेन्‍द्र चाश्‍ठा, उद्योगिक सलाहकार मुकेश जैन, भुपेन्‍द्र सोनी , विकास भण्‍डारी , संजय सिहल,  पप्‍पु जैन लदुना, संजय गोटी, जितेन्‍द्र पोरवाल, रतनेश कुदार, विनय अग्रवाल , डॉ. नितीन चन्‍दवानी, डॉ. राजेश बोराना, डॉ. विक्रान्‍त भावसार, रमेश चन्‍द्रे, निरन्‍जन भार्द्धवाज, एम.पी. सिंह परिहार, योगेश भट्ट , राजाराम तँवर सहीत अनेक नगर के प्रबुद्धजन उपस्‍थित रहे ।भाजपा प्रोफेशलन मीट का संचालन भाजपा जिला मंत्री नरेन्‍द्र पाटीदार ने किया ओर आभार भाजपा व्‍यापारी प्रकोष्‍ठ जिला संयोजक विजय सुराणा ने माना ।

    उक्‍त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img