महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ फरवरी ;अभी तक ; यहां से कोई 70 किमी और जिले के शामगढ़ थाने से कोई 8 किमी दूर दिल्ली मुम्बई 8 लेन पर आज तड़के कोई 4 बजे प्रयागराज से वापस गुजरात जा रही एक निजी बस के पलट जाने से उसमें सवार 50 तीर्थ यात्रियों में से 29 घायल हो गए जिनमें करीब 5_ 6 महिलाए है।घायलों को मंदसौर, शामगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया हे।
घटना स्थल से लौटकर उप निरीक्षक श्री अविनाश सोनी ने बताया कि आज तड़के कोई 4 बजे गांव हरिपुरा के यहां दिल्ली मुम्बई 8 लेन पर प्रयागराज से वापस गुजरात जारही एक निजी यात्री बस के ड्राइवर की गलती से बस पलट गई जिससे बस सवार 50 तीर्थ यात्रियों में जिनमें 10 महिलाएं भी थी घायल हो गए। 11 घायलों को मंदसौर रेफर किया गया जबकि शेष घायलों को शामगढ़ तथा गरोठ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस बस दुर्घटना में ड्राइवर हामिद पिता मोहम्मद 60 निवासी आनंद गुजरात को ज्यादा लगी है जिसका उपचार चल रहा है । बस डिवाइडर के बीच में पलटी।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी घायलों को यहां से एक निजी बस की गई हे जिससे गुजरात भेजने की व्यवस्था की गई हे जहां घायलों का ईलाज होगा।