More
    Homeप्रदेशफीडर विभक्ती करण कार्य में भारी फर्जीवाड़ा, विद्युत मंडल के अधिकारी संबंधित...

    फीडर विभक्ती करण कार्य में भारी फर्जीवाड़ा, विद्युत मंडल के अधिकारी संबंधित एजेन्सी पर नहीं कर रहे कार्यवाही

    दीपक शर्मा

    पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले में विद्युत विभाग द्वारा फीडर विभक्ती करण का कार्य स्तंभ पावर कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है, जिस पर उक्त कंपनी द्वारा घटिया एवं मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है, तथा कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, उक्त मामले को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है।

    तत्संबंध में राजा तिवारी द्वारा बताया गया कि फीडर में कराये जा रहे कार्यो की एवज में आम लोगो से पैसे की मांग की जाती है, जहां पर फीडर की आवश्यकता है, उस स्थान पर न कराकर अन्य स्थान पर कराया जा रहा है, एजेन्सी में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी भेदभाव पूर्ण तरीका से कार्य करते है, संबंधित कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा स्थानीय ठेकेदारो को कार्य न देकर अपने मनमुताबिक ठेकेदार को कार्य दिये जा रहें है। जो घटिया कार्य कर रहें है। प्रोजेक्ट एजेन्सी के इन्जीनियर पुष्पेन्द्र सेन द्वारा खुद का वाहन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए लगाया गया है, अनेक स्थानो पर ट्रान्सफार्मर के पोल बिना कांक्रीट के खड़े किये जा रहे है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है, संबंधित मामले में कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।