रवीन्द्र व्यास
छतरपुर ५ जुलाई ;अभी तक ; यहाँ से १५ किमी दूर गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत बड़वाहां गांव के मंदिर महाकाल आश्रम में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है | शुक्रवार को पुजारी ने दोनों बच्चियों को प्रसाद देने के बहाने मंदिर में बुलाया और उसके साथ गलत काम किया | शुक्रवार की रात मामला बच्चियों के परिजनों ने थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , |
गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र का एक गाँव है बड़वाहा जहां के एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई है कि उसकी लड़की और उसकी जेठानी की लड़की घर से जेठानी के घर जा रही थी | रस्ते में भगवतशरण दुबे का घर पड़ता है मंदिर बना है सभी ग्रामवासी प्रसाद ग्रहण करने जाते हैं | बच्चियों का कहना है कि भगवत शरण दुबे द्वारा ये बोला गया है की मंदिर के अंदर आकर प्रसाद ग्रहण कर लो | जिनमे एक बच्ची की उम्र ६ वर्ष और एक की ५ वर्ष उम्र है | दोनों बच्चियां जब मंदिर में गई ,जहाँ पंडित ने बुरी नियत से कमेंट किया और गन्दी हरकत करने का प्रयास किया | आरोपी आरोपी के खिलाफ धारा 332c 65 (2) 351 (2) BNS 5 एम/6 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है |
एसडीओ पी अमित मेश्राम ने बताया की कल गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है | मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | दोनों बच्चियों की मेडिकल काउंसलिंग कराई गई दोनों ठीक हैं |
डॉ साक्षी गंगेले ने बताया की एक पांच साल की बच्ची के साथ गलत काम हुआ है हमारे द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है ,स्वास्थ्य हैं |
पीड़ित बच्ची की माँ ने बताया कि उसने बच्ची के गुप्तांग में काटा है |