More
    Homeप्रदेशबजट में सिर्फ बिहार की बात, मध्यप्रदेश को कुछ नहीं - पूर्व...

    बजट में सिर्फ बिहार की बात, मध्यप्रदेश को कुछ नहीं – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष टूटेजा

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर १ फरवरी ;अभी तक ;   मंदसौर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनजीतसिंह टूटेजा ने कहा कि बजट में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह बजट  भारत सरकार का था या बिहार सरकार का? बडे दुख की बात है कि केंद्रीय वित्त मंत्री के पूरे बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम तक नहीं लिया। विशेषकर मध्यप्रदेश को तो बजट में कुछ नहीं मिला। आयकर में छूट बढ़ाने की बात कही जा रही है। छूट तो ठीक यहां तो महंगाई के कारण आम व्यक्ति का घर चलाना दूभर हो रहा है। महंगाई इस कदर बढ रही है कि कई परिवार अपना लालन पोषण भी ठीक से नहीं कर पा रहे है।

    बजट में महंगाई पर लगाम लगाने की कोई बात नहीं की गई है। खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे है लेकिन इन पर नियंत्रण के लिए कुछ नहीं किया गया है। भाजपा की कैन्द्रीय सरकार ने हमेशा की तरह सिर्फ आंकडों पर आधारित बजट पेश किया सच्चाई इससे कौसो दूर है।  आज के बजट भाषण से स्पष्ट होता है कि यह बजट सिर्फ एक  राजनीतिक एजेंडा होकर बहुत निराशाजनक बजट है। मोदी सरकार हर बार की तरह इस बार भी आमजनों को राहत देने में विफल रही है।