More
    Homeप्रदेशबड़ा मंदिर में आयोजित हुए महोत्सव के समापन पर सम्मान समारोह हुआ

    बड़ा मंदिर में आयोजित हुए महोत्सव के समापन पर सम्मान समारोह हुआ

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १६ मार्च ;अभी तक ;   श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ पार्श्वनाथ जिनालय बड़ा मंदिर शहर में 8 दिवसीय श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान महोत्सव का समापन विश्वशांति महायज्ञ व सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।
                                               महोत्सव की मीडिया प्रभारी डॉ. चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया बण्डीजी का बाग में आयोजित हुए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता उपस्थित हुए, अध्यक्षता सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजयकुमार बाकलीवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री विपिन जैन, सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढा, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा,कोषाध्यक्ष सी ए विकास भंडारी, सकल जैन समाज के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या, श्री शांतिलाल बडजात्या, श्री विजयेन्द्र सेठी, सकल दिगम्बर जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री नीलू पाटनी तथा युवा प्रकोष्ठ महामंत्री उत्तम झांझरी उपस्थित थे। विधानाचार्य पं. श्री विजय कुमार गांधी, पं. श्री अरविंद जैन तथा मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ राजकुमार बाकलीवाल, सचिव रमेश मोदी व कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा भी अतिथियों के साथ मंचासीन थे।
    सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा जैन समाज अपनी परम्पराओं को निभाते हुए आगे बढ़ रहा है। प्राचीन जिनालय समाज की धरोहर है इनका संरक्षण करते हुए 800 वर्ष प्राचीन जिनालय में आयोजित हुआ महोत्सव समाज जनों की प्राचीन मंदिर के प्रति आस्था को दर्शाता है।
    । आपने आचार्य श्री विद्यासागर जी, मुनि प्रमाणसागरजी व मुनि श्री प्रमुखसागरजी महाराज के उपदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि जैन समाज को रात्रि भोज के निषेध पर विचार करना चाहिए क्योंकि रात्रि भोज निषेध न केवल केवल जैन धर्म के सिद्धांतों को पोषित करता है वरन वैज्ञानिकता को भी पुष्ट करता है। आपने समाज के इस भव्य आयोजन को सामाजिक समरसता का प्रतीक  बताया।
    सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने संबोधित करते हुए सकल जैन समाज के आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर श्री जयकुमार बड़जात्या के मनोनयन की घोषणा की, जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनी से स्वागत किया।
    इस अवसर पर सर्वश्री दिलीप लोढा, श्री शांतिलाल बड़जात्या व श्री विजयेन्द्र सेठी ने भी संबोधित किया।
    सिद्धचक्र विधान पूजन में इन्द्र इन्द्राणी बनकर बैठने वालों का समिति की ओर से अतिथियों ने सम्मान किया गया। जिसमें सर्व श्री डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, सुरेश रानी पाटनी, मुकेश रश्मि सिंघई, अजय किरण बोहरा, यश मेघा बाकलीवाल, जंबू किरण बोहरा, हीरालाल पुष्पा जैन, विपुल ज्योति गांधी, रिंकेश पाटनी, नमन मोदी, पं. श्री विजयकुमार गांधी, पं. अरविंद जैन, श्री रामचन्द्र जैन, मैना बाई, डॉ महेन्द्र पाटनी, डॉ वीरेन्द्र गांधी, राजेन्द्रकुमार मोदी, विक्रम दोशी, पवन अजमेरा, अनिल जैन, अशोक बड़जात्या, कांता जैन, देवेन्द्र बाकलीवाल, भरत कोठारी, कांतिचंद मिण्डा, सनत बाकलीवाल, दीपक भूता, निर्मला टोंग्या, संगीता रावका, निर्मला बड़जात्या, शकुंतला कासलीवाल, संजीव पाटोदी, समर्थ सोनी, वीरेन्द्र कासलीवाल, तपन पाटनी, आयुष अजमेरा आदि शामिल थे।
    स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी परिवारों श्रीमती शांतादेवी सुनील अनील कमल बोहरा परिवार तथा ललितकुमार यश पाटनी परिवार का अतिथियों ने बहुमान किया ।
    8 दिनों तक मंत्र जाप करने वाले जाप्यार्थी सर्वश्री अजीत बंड़ी, भरत कोठारी, कमल विनायका, अभय अजमेरा, मनोज सेठी, रिंकेश पाटनी, मनोज पाटनी, प्रिंस बाकलीवाल, नमन मोदी, अनिल बोहरा व वीरेन्द्र जैन का भी सम्मान किया गया।
    समारोह के प्रारंभ में मंगलाचरण श्रीमती मेघा बाकलीवाल, नैना बाकलीवाल व हीना बाकलीवाल ने किया।
    अतिथि स्वागत सर्वश्री राजकुमार बाकलीवाल, रमेश मोदी, अनिल बोहरा, दिनेश डोसी, मनीषा बोहरा, निर्मला बाकलीवाल, रमेश जैन, अनिल जैन, उमेश जैन, आदि ने किया।
    इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल द्वारा तपस्वी सेवा ग्रुप के युवा सदस्यों की टीम का स्वागत किया गया एवं सकल जैन समाज के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री जय कुमार बड़जात्या को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुनि सेवा समिति, हूमड़ समाज, नरसिंहपुरा समाज, अग्रवाल समाज, सरावगी समाज, अ.भा. दिगम्बर जैन नरसिंहपुरा संस्थान सहित अन्य अनेक संस्थाओं द्वारा भी जयकुमार बड़जात्या का स्वागत किया गया। समारोह का संचालन डॉ. चंदा भरत कोठारी ने किया, आभार अनिल बोहरा ने व्यक्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img