महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ अप्रैल ;अभी तक ; श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत पुराना बस स्टेण्ड मंदसौर स्थित चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर परिसर पर आज 26 अप्रैल, शनिवार को सायं 8 बजे से विराट अ.भा. कवि सम्मेलन तथा स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें देशभर से ख्यातनाम कवि उपस्थित होकर काव्य पाठ करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया उपस्थित रहेंगे।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 26 अप्रैल को मंदिर परिसर में आयोजित अ.भा. कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि गोविंद राठी शुजालपुर करेंगे साथ ही हास्य रस कवि दिनेश देशी घी शाजापुर, हास्य रस कवि चेतन चर्चित दिल्ली, गीतकार कैलाश मण्डेला शाहपुरा, हास्य रस कवि कुलदीप रंगीला देवास, वीर रस कवि नरेन्द्र अटल महेश्वर, श्रृंगार रस कवयित्री सोनल जैन सूरत, वीर रस कवयित्री श्रद्धा शौर्य नागपुर व हास्य रस कवि मुन्ना बैटरी मंदसौर अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान प्रसिद्ध कवि गोविन्द राठी शुजालपुर को प्रदान किया जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला समिति के सदस्यगण अनिल कियावत, विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी (ऊँ शांति), चौथमल शर्मा, सज्जनलाल खमेसरा, नारायण पालीवाल, अनिल सुराह, महेन्द्रसिंह सिसोदिया, शिवशंकर सोलंकी, कपिल सोलंकी, राजाराम तंवर, जीवनलाल गोसर, वरदीचंद कुमावत, मुन्ना बैटरी, विनोद रूनवाल आदि ने सभी मंदसौर नगर के सभी भक्तों एवं काव्य प्रेमियों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।