महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जून ;अभी तक ; बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई के तत्वावधान में आज जीव दया प्रकल्प के अंतर्गत गौ आहार करवाकर एक पुण्यकारी आयोजन सम्पन्न हुआ।
बड़े साथ महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया की यह आयोजन श्रीमती इंदु वीरेंद्र भंडारी एवं श्वेता भंडारी द्वारा क्रिया भंडारी की नवाणु यात्रा पूर्ण होने के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें जीवों के प्रति करुणा और सेवा भावना को समर्पित गौ आहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा तपस्वी का बहुमान कर उनके तप की अनुमोदना भी की गई। कार्यक्रम में महिला इकाई की परामर्शदाता हेमा हिंगड़, शशि मारू, मंत्री अमिता मुरडिया, सहमंत्री राखी डांगी, शिखा दुग्गड़, मीना पारख, प्रमिला लोढ़ा, अंजली जैन, समता जैन, माधुरी खाबिया, पुष्पा रांका एवं भंडारी परिवार के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता लोढ़ा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन नीमा जैन ने किया।
बड़े साथ महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया की यह आयोजन श्रीमती इंदु वीरेंद्र भंडारी एवं श्वेता भंडारी द्वारा क्रिया भंडारी की नवाणु यात्रा पूर्ण होने के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें जीवों के प्रति करुणा और सेवा भावना को समर्पित गौ आहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा तपस्वी का बहुमान कर उनके तप की अनुमोदना भी की गई। कार्यक्रम में महिला इकाई की परामर्शदाता हेमा हिंगड़, शशि मारू, मंत्री अमिता मुरडिया, सहमंत्री राखी डांगी, शिखा दुग्गड़, मीना पारख, प्रमिला लोढ़ा, अंजली जैन, समता जैन, माधुरी खाबिया, पुष्पा रांका एवं भंडारी परिवार के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता लोढ़ा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन नीमा जैन ने किया।
1 attachment