महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ अप्रैल ;अभी तक ; बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई मंदसौर द्वारा महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में जीव दया के बाद अनुकम्पा दान किया। बड़े साथ महिला इकाई तत्वाधान में सेवा बैंक में भोजन करवाया गया।
महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया की वीर जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर महिला इकाई तत्वाधान में पूर्व में जीव दया रूपी पक्षी जल पात्र वितरित किये गए और उपरांत अनुकम्पा दान मे सेवा बैंक मे जरुरतमंदो को गुप्त दानदाता द्वारा भोजन करवाया गया। इस अवसर पर नीमा जैन, आशा श्रीमाल, हंसा जैन आदि उपस्थित रही।