More
    Homeप्रदेशबांछड़ा समाज के विद्यार्थियों ने की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात 

    बांछड़ा समाज के विद्यार्थियों ने की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात 

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १२ अप्रैल ;अभी तक ;   जिले के पानपुर स्थित टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल पानपुर में पढ़ने वाले बांछड़ा समाज के विद्यार्थियों द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद से की मुलाकात, पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित, हरसंभव मदद हेतु किया आश्वस्त, कंट्रोल रूम का भ्रमण कर मंदसौर पुलिस की कार्यप्रणाली से भी करवाया गया विद्यार्थियों को अवगत।
                                        आज दिनांक 12.04.25 को जिले के पानपुर स्थित टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल पानपुर में पढ़ने वाले बांछड़ा समाज के विद्यार्थियों द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद से पुलिस लाइन जिला मंदसौर में मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं पढ़ाई हेतु हरसंभव मदद करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं विद्यालय के स्टाफ समेत पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के साथ रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश बेन, थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। इसी के साथ मुलाकात करने आए विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम, देहात कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी भ्रमण किया एवं वहां पर मंदसौर पुलिस की कार्यप्रणाली को भी समझा। पुलिस कंट्रोल रूम भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के सवालो जिज्ञासाओं का भी जिला पुलिस कंट्रोल रूम स्थित प्रधान आरक्षक श्री जितेंद्र सिंह चंद्रावत द्वारा उत्तर दिया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img