मोहम्मद सईद
शहडोल, 30 मार्च अभी तक। नशे के विरूद्ध ब्यौहारी पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए 54 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजकुमार पटेल निवासी मनटोला और उसके साथी रामशिरोमणि पटेल निवासी बिजहा, रामदेव पटेल निवासी भोगिया मोटर सायकल से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब ट्राली बैग, पिट्ठू बैग एवं बोरियों मे रखकर देवलोंद तरफ से ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं। सूचना पर ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर न्यायालय के सामने शहडोल रीवा मार्ग पर बैरिकेटिंग कर चेकिंग लगाई गई। जो एक मोटर सायकिल मे तीन व्यक्ति ट्राली बैग, पिट्ठू बैग एवं बोरी लिये मिले जो पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर बोरी फेककर गाडी से कूदकर भाग गया शेष 02 व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम रामशिरोमणि पटेल निवासी बिजहा तथा जो व्यक्ति मोटर सायकल से कूदकर भाग गया उसका नाम राजकुमार पटेल निवासी मनटोला बताया और दूसरा व्यक्ति अपना नाम रामदेव पटेल निवासी भोगिया वार्ड क्रमांक 04 ब्यौहारी बताया। बैग, बोरी की तलाशी लेने पर ट्राली बैग के अंदर इम्पीरियल ब्ल्यू कम्पनी के 12 नग बाटल अंग्रेजी शराब एवं 8 पीएम कम्पनी के 12 नग बाटल अंग्रेजी शराब मिला तथा पिट्ठू बैग के अंदर रायल चैलैंज कम्पनी के 40 नग पाव अंग्रेजी शराब मिले एक बोरी के अंदर 160 नग गोवा व्हीस्की कम्पनी के पाव मिला। एक नग मोटर सायकिल एवं 01 नग मोबाइल उक्तानुसार कुल कीमत करीबन एक लाख रुपए से अधिक का मसरूका पुलिस ने जप्त किया है। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 49 बी.एन.एस. के तहत् दण्डनीय पाये जाने से आरोपी रामशिरोमणि पटेल निवासी बिजहा, रामदेव पटेल निवासी भोगिया को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य आरोपी राजकुमार पटेल निवासी मनटोला फरार है। आरोपियों के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में आबकारी एक्ट, 49 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान एवं एसडीओपी. ब्यौहारी रवि प्रकाश कोल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय एवं उनि कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, अमृत यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, गंगा सागर गुप्ता और अजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।