More
    Homeप्रदेशबालाघाट जिले में धान खरीदी के आंकड़े खरीदी केन्द्र प्रभारी सहकारी समितियों...

    बालाघाट जिले में धान खरीदी के आंकड़े खरीदी केन्द्र प्रभारी सहकारी समितियों तथा खरीदी में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों के गले की फांस बने

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट  १३ मार्च ;अभी तक ;  मध्यप्रदेश में प्रमुख धान उत्पादक बालाघाट जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर रिकार्ड धान खरीदी की गई है लेकिन खरीदी के आंकड़े खरीदी केन्द्र प्रभारी सहकारी समितियों तथा खरीदी में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों के गले की फांस बन गये है।

    इस वर्ष खरीदी के लिये 185 खरीदी केन्द्र बनाये गये थे जिनमें से खरीदी गई धान में सारटेज उजागर होने से 125 केन्द्र आर्थिक अपराध अनुसंधान जबलपुर की जांच का निशाना बने हुए है।  इन्हीं विसंगतियों के चलते चरेगांव खरीदी केंद्र के प्रभारी ने सारटेज उजागर होने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

    इसी तारतम्य में ईओडब्ल्यू जबलपुर टीम ने विगत दिनांक 5 मार्च 2025 को तिरोड़ी तहसील के नांदी,कटेधरा सोसाइटी में की गई धान खरीदी की जांच की थी जिसमें 61336.62 क्विंटल धान की खरीदी किया जाना पाया गया था जिसमें 1371.80 क्विंटल धान की कमी पाई गई जिसकी जांच उपरांत ईओडब्ल्यू द्वारा समिति प्रबंधक, धान खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर विरूद्ध एफआईआर की गई।

    इसी तारतम्य में कल 12 मार्च 2025 को ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा नांदी कटेघरा सोसायटी द्वारा जिन राईस मिलों में धान भिजवाई गई थी उन सभी राईस मिलों की जांच की गई जिसमें प्रमुख रूप से शिखर राइस मिल कटंगी, जयरामदास राइस मिल (दीनदयाल देशमुख राइस मिल) कटंगी, अभिषेक राइस मिल कटंगी में धान खरीदी एवं चावल के स्टॉक की जांच की गई तथा संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की गई। ईओडब्ल्यू की टीम का नेतृत्व उपपुलिस अधीक्षक ए व्ही सिंग ने किया। जांच के दौरान जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री डी एस कटारे उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img