More
    Homeप्रदेशबिजली विभाग सलेहा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला...

    बिजली विभाग सलेहा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

    दीपक शर्मा

    पन्ना ६ फरवरी ;अभी तक ;  जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत सलेहा बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता तेजभान चतुर्वेदी द्वारा संपूर्ण सलेहा क्षेत्र के लोगों से अस्थाई कनेक्शन के नाम पर पैसे लिए गए, जिसमें मुख्य रूप से कठवरिया, माल्हन, हरीरा, कुसेदार, मानिकपुर, तिलहड़ी, करतरिया, सिठौली के ग्रामीणों से अस्थाई कनेक्शन के नाम पर मनमानी वसूली की गई लेकिन रसीद आज तक नहीं दी गई। कनिष्ठ अभियंता द्वारा कुलगवा मड़ैयन निवासी संतकुमार यादव एवं सुखलाल यादव से सात सात हजार लेने के बाद भी केश बना दिया गया। जो कि दोहरे मापदंड और भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण है।

    ग्रामीणों ने पीएचई को हैंडओवर किए गए ट्रांसफार्मरों की भी जांच कराए जाने की मांग की। मीटर रीडर जवाहर कुशवाहा के माध्यम से श्री चतुर्वेदी ने 25 एचपी के स्थान पर 63 एचपी एवं 63 एचपी के स्थान पर 100 एचपी का ट्रांसफर लगाए जाने का पर भी भ्रष्टाचार किया गया। क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा आवाज उठाई जाने पर कनिष्ठ अभियंता श्री चतुर्वेदी द्वारा जनवरी के आखिरी हफ्ते में ही बहुत से अस्थाई कनेक्शन के रशीद काटे गए हैं जबकि नवंबर माह में ही किसानों से वसूली कर ली गई थी। किसान अनुदान योजना के तहत भी रखवाए गए ट्रांसफार्मरों में भी व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम मगरैला निवासी गंगाराम लोधी का ट्रांसफार्मर रखवा कर कनिष्ठ अभियंता द्वारा उतरवा देना भ्रष्टाचार को प्रमाणित करता है।

    सलेहा क्षेत्र के ग्रामीणों ने बुधवार को सौंपे गए उक्त ज्ञापन में पन्ना जिले के संवेदनशील कलेक्टर सुरेश कुमार से मांग की है कि आम जनमानस के हितार्थ उपरोक्त मामले की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही कनिष्ठ अभियंता तेजभान चतुर्वेदी एवं आउटसोर्स कर्मचारी मीटर रीडर जवाहर कुशवाहा को विद्युत वितरण केंद्र सलेहा से हटाया जाए। ज्ञापन में मुख्य रूप से हरिशंकर गर्ग, रामराज चौरसिया, पुरुषोत्तम पांडे, भटिया सरपंच पति अनवर खान, सलेहा सरपंच पति मनोज जैन, मल्लू महराज, राम प्रताप बर्मन, रंजीत पाठक, बालचंद्र पटेल सहित चौधरी समाज के प्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img