महावीर अग्रवाल
मंदसौर 06 अप्रैल ;अभी तक ; आज रतलाम मंडल ताजपुर -तराना खंड में ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के फ्रंट पावर कार में से धुआं निकलने की घटना हुई (17.00 बजे)। सर्वसम्बन्धित एवम फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। 17.35 बजे फायर ब्रिगेड साइट के पास पहुँची।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे ने बताया कि स्थिति सामान्य करने के बाद 18.33 बजे पावर कार को डिटैच कर ट्रैन को रवाना किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई तथा कोई ट्रेन भी प्रभावित नहीं हुई।