महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ मई ;अभी तक ; मंदसौर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता का एक अश्लील वीडियो सुबह से लोगों में अच्छी खासी चर्चा का विषय बना हुआ हे लेकिन बीजेपी का कहना हे की वह हमारा कार्यकर्ता नहीं हे।
एक बहुत ही अश्लील वीडियो आज मंदसौर में अच्छी खासी चर्चा का विषय बना हुआ हे। यह अश्लील वीडियो एक कार से उतर कर सड़क पर सरे आम बनाया गया हे।
इस वीडियो को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित से चर्चा की गई तो उनका कहना हे कि यह मनोहरलाल धाकड़ बनी ग्राम का हे इसका मंडल मगरमरमाता हे लेकिन यह व्यक्ति बीजेपी का सदस्य नहीं हे। इसकी पत्नी सोहन बाई जिला पंचायत की सदस्य हे। मनोहरलाल ऑन लाइन बीजेपी का सदस्य बन गया हो तो मालूम नहीं हे। वह भी यह मामला संज्ञान में आने के बाद देखेंगे।
श्री दीक्षित ने बताया कि सुनने में आया हे कि यह अश्लील मामला 4 या 8 लेन का बताया जाता हे। आज बीजेपी के सुबह से कार्यक्रम चल रहे हे इसलिए मामले को देख नहीं पाए लेकिन यह बीजेपी का सदस्य नहीं हे ।अब ऑन लाइन तो कोई भी सदस्य बन सकता हे। इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते । ऑन लाइन भी सदस्य हे या नहीं हे यह भी देखना पड़ेगा। भोपाल भी संगठन के वरिष्ठ नेताओं से बात कर बता दिया हे।