देवेश शर्मा
मुरैना 9 अप्रैल ;अभी तक ; जिले की अंबाह में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के चक्कर में डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर की बोलेरो वाहन पलट गई। डिप्टी कलेक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला। जहां से पोरसा अस्पताल ले जाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुरैना के लिए रेफर किया। हालांकि, अब तीनों घायलों का ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह पोरसा थानाक्षेत्र के पचौरीपुरा पेट्रोल पंप के पास हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल विकास कैमोर भिंड जिले के मिहोना में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। जो प्रोबेशन पीरियड में डिप्टी कलेक्टर हैं। मंगलवार को बोलेरो वाहन में बैठकर डिप्टी कलेक्टर कैमोर चालक संजीव कुमार और विश्वनाथ नाम का एक अन्य व्यक्ति के साथ पोरसा से भिंड जा रहे थे।
इसी दौरान सड़क को एक बुजुर्ग व्यक्ति पार करने लगा, उसे बचाने के चक्कर में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पचौरीपुरा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों को वाहन अंदर से बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल पोरसा अस्पताल भिजवाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर किया। फिर स्वेच्छा से डिप्टी कलेक्टर समेत तीनों घायलों को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।