दीपक शर्मा
पन्ना ६ फरवरी ;अभी तक ; बृजपुर के पास दर्शनीय स्थल बृहस्पति कुंड में विगत 15 दिसम्बर से रामधुन संकीर्तन चल रहीं है, जिसकी पूर्ण आहुती 06 फरवरी 2025 को संपन्न हुई, .
इसी उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का आयोजन आज 07 फरवरी को किया गया है, उक्त भंडारा में क्षेत्र के हजारो लोग शामिल हो रहें है। आश्रम के संत चिरईया बाबा नें आम लोगो से भंडारा में शामिल हो कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।