देवेश शर्मा
मुरैना 26 फरवरी ;अभी तक ; मुरैना में मुंगावली गांव के पास मंगलवार देर रात एक 108 एंबुलेंस बेकाबू होकर सड़क किनारे रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर नशे में वाहन चलाने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी सिविल लाइन डीएस शुक्ला के अनुसार, मंगलवार देर रात 108 एंबुलेंस कैलारस से एक मरीज और उसके परिजनों को लेकर मुरैना जिला अस्पताल जा रही थी। इस दौरान जब मुंगावलीके पास पहुंची चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और एंबुलेंस सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में एंबुलेंस में सवार अशोक कुशवाहा 34 और उनकी पत्नी कल्पना कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद अशोक कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल कल्पना कुशवाहा और उसके भाई मनोज का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान पीछे से आ रही एक कार भी एंबुलेंस से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। दूसरी ओर अशोक कुशवाहा के भाई मनोज ने एंबुलेंस चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था, जिससे दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया है।