आनंद ताम्रकार
बालाघाट १९ अप्रैल ;अभी तक ; बोरवेल मशीन से लदे ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल में सवार 3 व्यक्तियों में से 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 50 वर्षीय घायल महिला को शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ऐसा हादसा जिले के लांजी पुलिस थाना अंतर्गत रजेगांव लांजी मार्ग पर भानेगांव बस स्टैंड के समीप कल रात लगभग 8-9 बजे के बीच हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुल्पा ग्राम निवासी आदित्य भौतिक 20 वर्ष, संजय दशहरे 22 वर्ष और उनकी मां उम्र 50 वर्ष मोटर साइकिल से लांजी किरनापुर मार्ग पर स्थित सिवनी कैंप में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे मोटर साइकिल सवार द्वारा ओवरटेक करने के प्रयास करने के दौरान बोरवेल ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गये जिनकी घटनास्थल पर मौत हो गई 50 वर्षीया मां घायल हुई।
तीनों को सिविल अस्पताल लांजी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया घायल का इलाज प्रारंभ है।