दीपक शर्मा
पन्ना १९ फरवरी ;अभी तक ; नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब जिसमे 25 पाव लाल मसाला, 49 पाव गोवा एवं दो आरोपी व बिना नंबर की मोटरसाइकिल भ्थ् कमसनÛम आरोपी का नाम गुड्डा राय व सुशील कुमार राय है। पन्ना जिले के सिमरिया थानांतर्गत ग्राम हरदुआ चौंकी अंतर्गत ग्राम खमरिया में पकड़ी अवैध शराब समय शाम 04 बजे के लगभग। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।
ज्ञात हो कि भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे देश में विशाल अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के करोड़ों करोड़ लोग नशें-मांस भय-भूख-भ्रष्टाचार जातिवाद-छुआछूत सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान चरित्रवानो का जीवन जी रहे हैं और नशामुक्ति अभियान के तहत 3 हजार से अधिक स्थानों पर अवैध शराब पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई जा चुकी है। इसी के तहत पन्ना जिले के सिमरिया थानांतर्गत ग्राम हरदुआ चौंकी अंतर्गत ग्राम खमरिया में भी अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हुई। श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में अब तक करोड़ों लोग समाजसेवी व समाज सुधारक के रूप में देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कार्य कर रहे हैं। अवैध शराब पकड़वाने में भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं व हरदुआ पुलिस का सहयोग रहा।