महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मई ;अभी तक ; परम पूज्य मालव कोकिला दशपुर दीप्ति श्री कमल श्रीजी म.सा. की सुशिष्या शासन प्रभाविका (वागिस ) श्री विमल प्रभा श्री जी महाराज सा के संयम दीक्षा दिवस के 57वे वर्ष में प्रवेश के अनुमोदनार्थ श्री आदिनाथ जैन मंदिर पर अशठोसतम भगवान दादा आदिनाथ का 108 महाअभिषेक का आयोजन किया गया । आपके दीक्षा संयम दिवस की सभी ने अनुमोदना एवं वंदना की। लाभार्थी परिवार द्वारा दादा भगवान आदिनाथ का शान्ति कलश एवं पूजा भक्ति का विशेष आयोजन किया। श्रद्धालुजन ने महाराज श्री के संयम तप तपस्या साधना आराधना की अनुमोदना की एवं कुशलक्षेम पूछी।
इस अवसर पर खरतगच श्री संघ अध्यक्ष कमल कोठारी, सुरेंद्र डोसी, डॉ. अनिल बरडिया, अभय पोखरना, अभय चोरडिया, यशवंत पोखरना, अभय नौगांववाला, राजेन्द्र कोठारी, अर्पित मारवाड़ी, गुणमाला खिमेसरा, सुनीता चौधरी, सुधा धाकड़, अनिल मारु एवं लाभार्थी परिवार के महानुभाव उपस्थिति थे । प्रभावना का लाभ अजय धाकड़ एवं अभय पोखरना ने लिया।