महावीर अग्रवाल
मंदसौर 30 मार्च ;अभी तक ; भगवान पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हाल में प्रातः 9 बजे सूर्य उपासना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने भगवान पशुपतिनाथ की पूजन अर्चन के साथ किया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्रह्म ध्वज की स्थापना की। इस अवसर पर डीएफओ श्री संजय रायखेरे, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, मंदसौर एसडीएम, सभी जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, बड़ी संख्या में दर्शक, पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री गुप्ता ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि श्रृष्टि के प्रारंभ के इस दिवस को कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया है। हमारा हजारों साल पुराना इतिहास है। वर्ग भेदों से ऊपर उठकर हम भारतीय बात करते हैं। गंगा शुद्धिकरण का बड़ा अभियान देश में आया था, उसके पश्चात अब जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार होगा। राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि आज के ही दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की स्थापना की थी। आज से विक्रम संवत आरंभ हो रहा है और आज के दिन से ही प्रकृति भी अपना नया रूप धारण करती हैं। आज से ही पूरे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ हुआ है।
आज के ही दिन विक्रम संवत 2082 का शुभारम (नववर्ष प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा) ईसवी कलैण्डर 30 मार्च 2025 को हो रहा है। सूर्य उपासना कार्यक्रम में प्रस्तुति दल द्वारा मंच पर ब्रह्म ध्वज का वंदन किया गया। विक्रम संवत भारतीय कालगणना पर केंद्रित जानकारी भी प्रदान की गई। सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाट्य का मंचन किया गया। नाट्य प्रस्तुति सम्राट विक्रमादित्य का मंचन नाट्य दल निर्देशन श्री नन्दन चावडा, प्रस्तुति संवाद क्रिएटिव कम्युनिकेशन चिल्ड्रनस वेलफेयर सोसायटी, उज्जैन द्वारा किया गया।