दीपक शर्मा
पन्ना ३ अप्रैल ;अभी तक ; भगवान श्री राम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष में बर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार पन्ना नगर को खूबसूरत रंगीन प्रकाश द्वारा एवं वंदनवारों से सजाया गया है, भगवान राम की काई के लिए भक्त उत्साहित है,इस बार नगर के सभी प्राचीन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया, .
श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा शहर में प्रतिदिन प्रभात फेरी भी निकल जा रही है जो प्रातः 7:00 से श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मोहल्लो बड़ा बाजार, बलदेव मंदिर, कटरा, बस स्टैंड, बेनीसागर, आगरा मोहल्ला,गांधी चौक, धाम मोहल्ला, इंद्रपुरी सहित आसपास के सभी मोहल्ले में जाकर जागरण किया जाता हैं , जिसमें संगीत भजनों की मधुर धुन एवं डीजे के साथ नाचते झूमती भक्तगण प्रतिदिन प्रभात फेरी में शामिल होते हैं जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाता है .
बेनीसागर मोहल्ले में निज निवास के सामने समाजसेवी धीरज उर्फ गुड्डू तिवारी प्रतिदिन प्रभातफेरी का स्वागत कर रहे, आज प्रभातफेरी में शामिल सभी भक्तों को अल्पाहार कराकर धीरज तिवारी ने फिर स्वागत किया, धीरज तिवारी ने कहा कि राम भक्तों का स्वागत करके हृदय में सुखद अनुभूति होती है प्रभात फ्री में राम जन्मोत्सव समिति के तरुण पाठक देवेंद्र सिंह बबलू यादव, सुरेश शुक्ला कल महाराज कमल लालवानी, मनोज शर्मा, जयराज पाटकर, राजकुमार वर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग प्रभात फेरी में शामिल हुए