महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जून ;अभी तक ; इस्कॉन द्वारा आज 11 जून, बुधवार को सायं 5 बजे से सोनाली फैशन के आगे वाले गार्डन, कम्बल केन्द्र रोड़, मंदसौर पर श्री जगन्नाथ स्नान यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भक्ति, संकीर्तन और प्रसाद अनूठा संगम होगा।
धीरज पोरवाल ने बताया कि आज बुधवार को आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सायं 6:30 बजे से भगवान जगन्नाथ जी का भव्य महाअभिषेक होगा। सभी भक्तों के लिए निशुल्क अभिषेक सेवा रखा गया है। साथ ही इस्कॉन का फेमस कीर्तन का आनन्द भी भक्तगण ले पायेंगे। इस दौरान सभी को प्रभु का महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा। अभिषेक करने के इच्छूक पुरूष धोती पहनकर तथा महिलाएं साड़ी या सलवार कुर्ती पहनकर आएं।
इस्कॉन द्वारा सभी भक्तों ने इस भव्य आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होने की विनती की है।
धीरज पोरवाल ने बताया कि आज बुधवार को आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सायं 6:30 बजे से भगवान जगन्नाथ जी का भव्य महाअभिषेक होगा। सभी भक्तों के लिए निशुल्क अभिषेक सेवा रखा गया है। साथ ही इस्कॉन का फेमस कीर्तन का आनन्द भी भक्तगण ले पायेंगे। इस दौरान सभी को प्रभु का महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा। अभिषेक करने के इच्छूक पुरूष धोती पहनकर तथा महिलाएं साड़ी या सलवार कुर्ती पहनकर आएं।
इस्कॉन द्वारा सभी भक्तों ने इस भव्य आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होने की विनती की है।