More
    Homeप्रदेशभगवान हाटकेश्वर महादेव का पाटोत्सव पर्व मनाया गया

    भगवान हाटकेश्वर महादेव का पाटोत्सव पर्व मनाया गया

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर ५ जुलाई ;अभी तक ;   नागर ब्राह्मण समाज के आराध्यदेव भगवान हाटकेश्वर का पाटोत्सव पर्व भडलिया नवमी पर हाटकेश्वर मंदिर मंदसौर पर नागर ब्राह्मण समाज के समाजजनों द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान हाटकेश्वर का पूजन अर्चन एवं अभिषेक किया गया। अभिषेक के लाभार्थी वरिष्ठ समाजसेवी प्रभाशंकर मेहता, श्रीमती मधु मेहता, समाज अध्यक्ष बाबूलाल नागर एवं उपस्थित समाजजन रहे।
                                    भगवान के अभिषेक के पश्चात् भगवान हाटकेश्वर की महाआरती, प्रसादी वितरण एवं स्वल्पाहार किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी कमलकुमार मेहता, हरिश दवे, सतीश नागर, धीरेन्द्र नागर, गोविन्दप्रसाद नागर, बालकृष्ण दवे, प्रवीण एवं श्रीमती मुक्ति मेहता, राजेन्द्र नागर, डॉ. राजेन्द्र नागर, डॉ. मोहन नागर, सुनिल मेहता, यश दवे, पं. मुकेश नागर, प्रवीण मेहता, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कलाबेन नागर, श्रीमती सुशीला दवे इंदौर, श्रीमती अलका नागर, श्रीमती भगवतीदेवी नागर, श्रीमती वीणा कमल मेहता, श्रीमती निर्मला नागर, श्रीमती अर्चना दवे, श्रीमती विशाखा दवे, श्रीमती कविता नागर, श्रीमती खुशबू नागर, केशव नागर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। ये जानकारी समाज सचिव सतीश नागर द्वारा दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img