अरुण त्रिपाठी
रतलाम ९ जून ;अभी तक ; जिले के जावरा में पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री को एक युवती का एडिट किया हुआ अश्लील फोटो वाट्सएप पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भाजपा ने आरोपी के पार्टी का सदस्य होने से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि 35 वर्षीय युवती की शिकायत पर हनुमान गली जावरा निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना पेंटर के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(2), 79 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। युवती शिकायत दर्ज कराने रविवार को परिजनों के साथ पुलिस थाने पर आई थी। शिकायत के अनुसार, 7 जून की दोपहर आरोपी ने युवती के वाट्सएप पर दो फोटो भेजे थे, जिनमें एक अश्लील था। फोटो पर युवती द्वारा आपत्ति जताने पर आरोपी ने उसे डिलीट कर दिया और बाद में विवाद करने उसके घर पहुंच गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि मोहम्मद रफीक वर्तमान में पार्टी में किसी पद पर नहीं है। उसे 2022 के निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।