देवेश शर्मा
मुरैना 5 मार्च ;अभी तक ; मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में भाजपा नेता और अंबाह नगर पालिका अध्यक्ष अंजली जैन के पति जिनेश जैन की दबंगई सामने आई है। अंबाह के जयेश्वर महादेव मेले में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर नृत्य चल रहा था, जिसे रोकने पहुंची पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई, बल्कि एएसआई किशन सिंह को वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई। वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीना गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भाजपा नेता जिनेश जैन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना बीती रात मंगलवार शाम की है।
बता दें कि, अंबाह कस्बे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका द्वारा मेले का आयोजन किया गया। मेले में ‘हरदौल का भात’ नामक धार्मिक मंच तैयार किया गया था, लेकिन मंच की आड़ में फूहड़ फिल्मी गानों पर नृत्य करवाया जा रहा था।दूसरे मप्र बोर्ड की परीक्षा भी चल रहीं हैं इनके चलते कलेक्टर ने भी रात 10बजे बाद किसी भी प्रकार का साउंड बजाने पर रोक लगाई हुई है।पुलिस ने मेले में देर रात तक चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन माना है।
अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया,नगर पालिका द्वारा आयोजित मेले में धार्मिक मंच की आड़ में फूहड़ नृत्य करवाने की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। वहां भाजपा नेता जिनेश जैन ने नशे में एएसआई किशन सिंह के साथ बदसलूकी की और उनका मोबाइल छीन लिया। बाद में मोबाइल मिल गया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और अश्लील नृत्य करवाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर भाजपा नेता जिनेश जैन ने कहा-आरोप गलत हैं,मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस उसे जबरदस्ती बंद कराना चाहती थी। हमने रोकने की कोशिश की तो हमारे साथ जबरदस्ती की गई। हमारे ऊपर लगाए गए आरोप गलत है।