More
    Homeप्रदेशभाजपा नेता ,सिंधिया समर्थक विजय गुर्जर का जन्मदिन उत्साह और उमंग के...

    भाजपा नेता ,सिंधिया समर्थक विजय गुर्जर का जन्मदिन उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ७ जून ;अभी तक ;   भारतीय जनता पार्टी के नेता सिंधिया परिवार के वफादार सिंधिया समर्थक विजय गुर्जर पूर्व पार्षद का जन्मदिन मंदसौर में उत्साह उल्लास और उमंग के साथ उनके समर्थको ओर चाहने वालों  के द्वारा बनाया गया विजय गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ गौशाला में सर्वप्रथम गायों को चारा खिलाकर  गौ माता की पूजा अर्चना करके अपने जन्मदिन के कार्यक्रमों की शुरुआत करी उसके बाद मारुति होटल कालाखेत पर  राकेश चौधरी (बाबू )मित्र मंडल द्वारा आतिशबाजी और ढोल धमाकों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तत्पश्चात ढोल धमाकों  के साथ जुलूस के रूप में सभी समर्थकों के साथ कालाखेत से सीधे महाराणा प्रताप चौराहे पर बलवंत ग्वाला बल्लू भाई की बाला जी होटल पर धूमधाम और आतिशबाजी के साथ जन्मदिन बनाया गया  दिनभर शहर में अनेक स्थानो पर समर्थकों और पारिवारिक जनों द्वारा विजय गुर्जर का जन्मदिन मंदसौर में मनाया गया
    इस अवसर पर विजय गुर्जर ने कहा कि राजनीति में लोग पद और राजनीतिक दल के साथ रहते हैं और पद और दल नहीं रहते तो लोग नेता को छोड़कर चले जाते हे सब समय के अनुसार चलते है लेकिन में बहुत भाग्यशाली हूं के मेरे साथ में  जो लोग हे में किसी भी दल में रहा या वर्तमान में हु अभी वर्तमान में किसी पद पर नहीं हूं उसके बाद भी मेरे साथ इतने सारे लोग पारिवारिक रूप से मेरे साथ जुड़े हुए हैं ये मेरे लिए सौभाग्य की बात हे इस अवसर पर संदीप सिंह राठौड़ युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुकेश कराड़ा सभापति प्रतिनिधि, अनिल पाठक पूर्व पार्षद ,मुकेश पाटीदार नंदलाल पाटीदार प्रदीप कवीश्वर राहुल तिवारी मनीष भावसार अनिल शर्मा राजकुमार नलवाया उज्ज्वल सक्सेना बंटू सक्सेना विजय सिंह राठौड़  मुकेश लाला गुर्जर देवीचंद गुर्जर बंटी गुर्जर जीतू डामोर  अमित कपूर राजेंद्र मेहरा तेज सिंह दीपक दीक्षित राम बिरला कमलेश कच्छावा अमित जैन अमरीश नीमा युग नीमा
    योगेश वोरा दिनेश बैरागी ईश्वर विश्वकर्मा विनोद खींची वंश भावसार ऋषि चौधरी
    सुरेश बैरागी ललित मखीजा अश्विन तिवारी विनय हुपेल  सुभाष वनेथिया धर्मेंद्र डोडिया कैलाश मसानिया विनोद जोशी  अजय मीणा पवन सिंह राठौड़ रवि कुमावत पवन चौहान कमलेश गोस्वामी गजेन्द्र गुर्जर चंदू ग्वाला काला रियार पीयूष ग्वाला नकुल डगवार कपिल गुर्जर पीयूष नागौरा दयाल सिकलीकर रमेश सिकलीकर प्रदीप सिकलीकर जयंत जैन जोजो हरीश राठौर रघुवीर डोडिया  अजय डोडिया सहित अनेक कार्यकर्ता समर्थक और नगरीकगण उपस्थित थे दिनभर शुभकामना और बधाई देने वालों का ताता लगा रहा विजय गुर्जर ने इस अवसर पर सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img