दीपक शर्मा
पन्ना १ फरवरी ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओर क्षेत्रीय सांसद ने व्ही डी शर्मा ने वित्त मंत्री सीतारमन द्वारा आज पेस किए गए बजट को ऐतिहासिक और जनता को खुश करने वाला बताया हे।
उन्होंने कहा कि यह बजट अटल संकल्प की आकांक्षा को पूरा करने वाला बजट है।इस बजट के माध्यम से देश के गरीब,अन्नदाता,नारीशक्ति एवं नौ जवानों को और सशक्त एवं सक्षम बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से संपूर्ण भारत के विकास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण भारत के विकास को सुनिश्चित किया जाएगा।चाहे शिक्षा एवं मेडिकल का क्षेत्र हो या आई आई टी का सभी क्षेत्रों में कार्य करने की बृहद योजना हे।मेडिकल की पांच हजार सीटें ओर बढ़ाई जाएगी।साथ ही आई आई टी के अंदर भी पचहत्तर हजार सीटें बढ़ाई जाएगी वहीं कृषि के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया जाएगा।कुल मिला कर यह बजट ऐतिहासिक बजट हे जो जनता को खुद करने वाला हे।