महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ मई ;अभी तक ; भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा (राजी) के जिला अध्यक्ष श्री वरदीचंद छापरवाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पत्रकार श्री हेमंत बारोदिया को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
श्री बारोदिया के मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू मुडेल कुमावत महामंत्री राजेश अडानिया, जिला सांस्कृतिक मंत्री बाबू डूंगरवाल, मदनलाल अडानिया, बंटी कुमावत मुंडेल, मानक अडानिया, सोम मारिवार, अमित भमोलिया, कपिल मावर, मनीष भाटी आदि समाजजनों ने कार्यालय पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और संगठन हित में कार्य करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।