महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ मई ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व मंे चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रतिदिन शिवना तट पर आमजन पहुंचकर श्रमदान कर रहे है तथा शिवना नदी से गाद व जलकुंभी बाहर निकाल रहे है। भीषण गर्मी की तपन मंे भी श्रमदानियों का जोश कम नहीं हो रहा है। मंदसौर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर शिवना शुद्धिकरण अभियान में सहभागिता कर रहे है। अब तक 333 ट्राली जलकुंभी व गाद शिवना नदी से निकाली जा चुकी है।
28वें दिन बुधवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान मंे भाग लेकर श्रमदानियों ने नदी से 9 ट्राली जलकुंभी व गाद नदी से निकाली। इस अभियान में विधायक श्री विपिन जैन भी सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 2 घण्टे श्रमदान कर रहे है।
बुधवार को श्रमदान करने विधायक विपिन जैन, रक्तसेवा गौसेवा फाउण्डेशन के नागेश्वर मालवीय, पुष्कर पाटीदार, रामनारायण मालवीय, योगेश रावत, हरिओम पंवार, राकेश विश्वकर्मा, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, महेश दुबे, एम्ब्रोज वाल्टर, अमृत सौलंकी, नितनेस बसेर, अभिषेक तिवारी, भंवरलाल प्रजापत, घनश्याम भावसार, विजय आनंद, भीमसेन गंधर्व, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, रफत पयामी, अनिता भदौरिया, सोनाली जैन, प्रमिला पंवार, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, शैली पोरवाल, रत्नप्रभा राणावत, ज्योति प्रजापत, मीना चौहान, दीपा दादवानी, वर्षा दोसरिया, कांग्रेजन तरूण ख्ंिाची, विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, राजेश फरक्या, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे, अभिषेक पाटीदार, योगेश जोशी, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, अशोक राव, कैलाश कुमावत, मनोहर नाहटा, मुकेश यादव, राजेश चौधरी, अकरम भाई, गोपाल बंजारा, राजा भाई, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, मिथुन कटारिया, ऋषिराज लाड़, गणपत कुमावत, सादिक गौरी, शिवशंकर सौलंकी, डॉ. सोहनलाल धाकड़, दिव्यांश सौलंकी, मनोहर रत्नावत, गगन माली, शैलेष माली, पुष्कर सुनार्थी सहित बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे।
आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह करेंगे श्रमदान- मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि 1 मई से शुरू हुए शिवना शुद्धिकरण अभियान में सहभागिता करने के लिये आज 29 मई को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजयसिंह भी मंदसौर आ रहे है। श्री सिंह आज 29 मई को प्रातः 7 से 9 बजे तक हो रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान करेंगे। इस दौरान विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित सामाजिक संगठन, समाजसेवी, मातृशक्ति, युवा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे।