महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 फरवरी ;अभी तक ; जिला मुख्यालय के मंदसौर शहर में जीटी रात्रि में कोई 4 वी 5 बजे के बीच शेरनी या तेंदुआ यह नगर की पाश कालोनी किटीयानी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला के घर के नजदीक दिखा जिसका वीडियो सुशील मिडिया पर डालकर आम नागरिकों को आगाह किया। कुछ माह पहले नगर की दूसरी पाश कालोनी यश नगर में लकड़ वन बग्गा दिखा जिसके भी रात्रि में ही नागरिकों सोशल मीडिया पर चित्र डाल दिए थे।
जंगली जानवर का सोशल मीडिया पर चित्र देखते हे पूरे नगर में बिजली के करंट की भाती खबर फेल गई ।उस इलाके में रहने वाले नागरिक भी सतर्क हो गए। जिसने भी खबर देखी वो सुनी सब आश्चर्यचकित हो गए।उधर वन मंडलाधिकारी श्री संजय रायखेरे तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल अपनी कोशिश शुरू की लेकिन वह जंगली जानवर शाम तक पकड़ा नहीं जा सका और नहीं उसका पता लगा। मंदसौर से वनमंडल का बिट रिवाज देवड़ा 6 किमी दूर हे और गांधीसागर का अभ्यारण्य क्षेत्र कोई100 किमी से अधिक दूर हे। जंगली जानवर का इस प्रकार मंदसौर शहर तक आ जाना पहली घटना है।
इधर वनमंडलाधिकारी श्री संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि, मंदसौर शहर के रहवासी क्षेत्र किटयानी एवं लॉ कॉलेज के आस पास 12 फरवरी को सुबह 4 बजे के लगभग तेंदुआ दिखाई दिया है। सीसीटीवी, मौका छानबीन एवं क्षेत्र वासियों से चर्चा कर वनमण्डल मंदसौर के रेस्क्यू दल द्वारा सर्चिंग की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि हुईं है। क्योंकि बीट रेवास देवड़ा सीमा वन क्षेत्र से शहरी क्षेत्र केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, इसी वनक्षेत्र में तेंदुआ प्राकृतिक रूप से विचरण करता है। तेंदुआ रहवासी क्षेत्र में खाने (आवारा कुत्तों) की तलाश में आ सकता है। क्षेत्रवासियों से अपील है कि तेंदुआ दिखाई देने पर भयभीत ना हो तत्काल वन विभाग के रेस्क्यू दल को सूचित करे।
संपर्क नंबर – 9424794935, 8959323870, 9617482767, 07422255519