More
    Homeप्रदेशमंदसौर के 151 ढोल, कोटा बुंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन...

    मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बुंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी के साथ आज होगी बड़े बालाजी की महाआरती

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ११ अप्रैल ;अभी तक ;   श्री बड़े बालाजी मंदिर बस स्टेण्ड पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आज 12 अप्रैल को मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बुंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी साथ ही भव्यातिभव्य महाआरती होगी। इस हेतु मंदिर क्षेत्र के भगवा पताकाओं से सजाया गया है तथा मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा व बालाजी का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा।
                                      मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला समिति ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन आज 12 अप्रैल शनिवार को सायं 7.30 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बुंदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा। दिनांक 20 अप्रैल, रविवार प्रातः 11 बजे से विशाल शाही महाभण्डारा मंदिर प्रांगण में होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। व 26 अप्रैल शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर  परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे। इस दौरान स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
                                     मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला समिति के सदस्यगण विनय दुबेला, अनिल कियावत, चौथमल शर्मा, सज्जनलाल खमेसरा, नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी (ऊँ शांति), नारायण पालीवाल, अनिल सुराह, महेन्द्रसिंह सिसोदिया, शिवशंकर सोलंकी, कपिल सोलंकी, राजाराम तंवर, जीवनलाल गोसर, वरदीचंद कुमावत, मुन्ना बैटरी, विनोद रूनवाल ने सभी धर्मालुजनों से भगवान बालाजी की महाआरती में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img