महावीर अग्रवाल
मंदसौर 7 फरवरी ;अभी तक ; डाकघर अधिक्षक श्री जगदीश प्रसाद ने बताया कि कुशाभाउ ठाकरे प्रेक्षाग्रह में ग्रामीण डाक जीवन बीमा के महामेले का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमंडल, भोपाल श्री विनित माथुर एवं विशेष अतिथि पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र सुश्री प्रीती अग्रवाल थे ।
मुख्य अतिथि द्वारा आमजन को बेहतर विभागीय सेवायें जैसे आधार, पासपोर्ट सेवा, डाकघर बचत बैंक, आईपीपीबी, सुकन्या समृध्दि योजना, मर्चेट अकाउंट, डाक जीवन बीमा, आदि की जानकारी दी गई एवं विशेष अतिथि द्वारा जिले की 0-10 वर्ष आयु तक की समस्त बालिकाओं के सुकन्या समृध्दि योजना के खाते खुलवाकर भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाने हेतु आव्हान किया गया ।
इस कार्यक्रम में डाकघर अधिक्षक श्री जगदीश प्रसाद, सहायक अधिक्षक श्री अशोक कुमार जखोड़े, श्रीमती मनीषा मीणा, कार्यालय पर्यवेक्षक, समस्त उपसंभागीय प्रमुख, समस्त ग्रामीण डाक सेवक एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।