महावीर अग्रवाल
मंदसौर 1 जून ;अभी तक ; पिछले पाँच दिनों से मंदसौर में चल रहा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ जारी है। कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, कैडेट्स और स्टाफ पूरे समर्पण के साथ प्रशिक्षण में जुटे हुए हैं और उनका मनोबल उच्च बना हुआ है। अब तक कैडेट्स ने योग, शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार संचालन और फायरिंग जैसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की है। इसके साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार, ट्रैफिक नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, नेतृत्व कौशल और सैन्य संगठन की बुनियादी जानकारी भी दी गई।
कैडेट्स को आधुनिक उपकरणों के बिना दिशा-ज्ञान, घात लगाना (ambush) और अन्य सामरिक कार्यों की बारीकियों का भी अभ्यास कराया गया है, जिससे उनकी मैदानी दक्षता और आत्मनिर्भरता को मजबूती मिले। इतिहास के प्रति गर्व और जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से कैडेट्स को यशोधर्मन विजय स्तंभ का शैक्षिक भ्रमण कराया गया, जिससे वे मालवा की गौरवशाली विरासत से परिचित हो सकें।
आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करने हेतु, कैडेट्स को अग्निशमन तकनीकों और जलन के उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। वे हर चुनौती को मुस्कान के साथ स्वीकार करने और उसका सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं।
शिविर में सांस्कृतिक विविधता का भी उत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए कैडेट्स उत्साहपूर्वक तैयारी कर रहे हैं। वे अपनी प्रतिभाओं और पारंपरिक धरोहर को मंच पर प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। जो कैडेट्स इस शिविर में भाग नहीं ले सके, वे अगले शिविर की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि वे भी इस रोमांचक अनुभव और प्रशिक्षण का हिस्सा बन सकें।