More
    Homeप्रदेशमंदसौर विकास योजना 2041 प्रारूप में सुझाव हेतु फैसिलिटेशन सेंटर बनाए मंदसौर...

    मंदसौर विकास योजना 2041 प्रारूप में सुझाव हेतु फैसिलिटेशन सेंटर बनाए मंदसौर मास्टर प्लान 2041 के संबंध में बैठक संपन्न

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 19 जून  ;अभी तक ;   मंदसौर विकास योजना 2041 प्रारूप में आम लोगों के सुझाव के लिए कलेक्टर कार्यालय सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, उप संचालक नगर एवं ग्राम निवेश विभाग श्रीमती विनीता दरशाम, जिलाधिकारी, ग्राम प्रधान, शहर के आम नागरिक मौजूद थे।
                                       बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने निर्देश दिए कि, मंदसौर विकास योजना 2041 प्रारूप में आम लोगों के अधिक से अधिक सुझाव आए इस हेतु नगर तथा ग्राम निवेश विभाग फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करें। आगामी शुक्रवार तक इसके लिए कैंप भी लगाए तथा अधिक से अधिक लोगों के फीडबैक ले। मास्टर प्लान को सभी लोगों के बीच सर्कुलेट करें। ग्रीन बेल्ट एरिया का प्लान बनाएं। काकड़ क्षेत्र में रोड प्लान करें। रोड के एलाइनमेंट को चेक कराए।
    बैठक के दौरान सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि मास्टर प्लान के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को डिजाइन किया गया है।  किस मद में कितनी भूमि चाहिए, इस संबंध में स्पष्ट किया जाए। साथ ही सुझाव के पश्चात एक बेहतरीन मास्टर प्लान तैयार किया जाए। रिंग रोड बहुत ही स्मूथ बने। सभी दूर से कनेक्टिविटी हो।
    राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि सभी शहर एवं आसपास की ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति मास्टर प्लान के संबंध में अपने-अपने सुझाव बताएं। मास्टर प्लान के अंतर्गत और क्या बेहतर किया जा सकता है। इस संबंध में सभी अपने फीडबैक प्रदान करें। ड्राफ्ट प्रकाशन से पहले सभी के सुझाव आमंत्रित है, उसके पश्चात ड्राफ्ट का प्रकाशन होगा।
    विधायक श्री जैन ने कहा कि मंदसौर का मास्टर प्लान मंदसौर का भविष्य तय करेगा। चारों तरफ विकास की अपार संभावना है, जिले का पर्यटन बढ़ेगा, पार्किंग स्थल सभी को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
    पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर विकास योजना 2041 का मास्टर प्लान हम सभी के विचारों सुझाव से कहीं अधिक बड़ा होना चाहिए। यह मास्टर प्लान मंदसौर का भविष्य का निर्धारण करता है। मंदसौर में रिंग रोड की बहुत जरूरत है, जो की 16 किलोमीटर का है। मास्टर प्लान के तहत इसको भी प्लानिंग में लिया जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img