More
    Homeप्रदेशमंदसौर समाजजन द्वारा अहमदाबाद विमान हादसे में निधन हुए दिव्यात्माओं को अर्पित...

    मंदसौर समाजजन द्वारा अहमदाबाद विमान हादसे में निधन हुए दिव्यात्माओं को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १४ जून ;अभी तक ;   अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया विमान हादसे में मृत आत्माओं को मंदसौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सक, सभी समाज जन और जन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार की शाम को गांधी चौराहे पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
                                                अहमदाबाद में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि इस दुर्घटना में दिवंगतों को पूरी विधानसभा की तरफ से हम सभी नमन करते है और हमारी सभी की संवेदना उनके परिवार के साथ है। मंदसौर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर ने कहा कि ये काफी दुखद समय है, जिसमें सभी अपने सपनों को संजोये कोई घूमने, शादी में उपस्थिति देने के बाद, अपने परिवार से मिलने और अपना इलाज करवाकर लंदन जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश असमय ही उनका इस दुर्घटना में निधन हो गया।
    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि डीजीसीआई द्वारा इस हादसे की जांच की जा रही है। यह हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
    इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुरेश जैन (पैथोलॉजी), उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, लीड कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, सांसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल, समाजसेवी विनोद मेहता, विनय दुबेला, दृष्टानंद नैनवानी ने भी अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हुए मंदसौर एम आर यूनियन अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने किया और उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने दो मिनिट का मौन रखने का आह्वान कर वहां उपस्थित गणमान्यों ने मोमबत्ती जलाकर दिव्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
    इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा में अनिल कियावत, डॉ सुषमा आर्य, सुनीता भावसार, गरिमा भाटी, डॉ राजेंद्र पाण्डे, डॉ के सी श्रीमाल, डॉ अभिजीत जैन, नीलेश जैन, अम्बालाल चौहान, राजाराम तंवर, डॉ भरत संगतानी, डॉ कमल संगतानी, मयंक चुनेकर, आशीष जैन, उपेन्द्र राय, महेश धनोतिया, रूपेश चंदवानी, बंसीलाल टांक, विनोद बसेर, प्रदीप श्रीवास्तव, कनिष्ठ शर्मा, एडवोकेट देवेंद्र सिंह चौहान, वीरेंद्र प्रजापति, राजेश गुर्जर, कैलाश चौहान,विष्णु सरतालीया, बिजेंद्र झा, अनिल शर्मा, भगवान माली, रूपेश चंदवानी, लक्ष्मण मेघनानी, राम मीणा, विकास गोस्वामी, अयूब खान, संदीप भावसार सहित अनेक नगरवासियों ने भी दिवंगतों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img