अरुण त्रिपाठी
रतलाम ९ जून ;अभी तक ; शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में शीतला माता मंदिर के पास मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। मंदिर के पुजारी ने आस-पास के लोगों को सूचित करने के बाद पुलिस थाना स्टेशन रोड पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि घटना रविवार की है। उंकाला रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रात के समय किसी से मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच की। पुलिस ने पुजारी रवि प्रजापत की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।