More
    Homeप्रदेशमजदूरी के नाम पर महिला के खरीद फरोख्त मामले मैं पुलिस ने...

    मजदूरी के नाम पर महिला के खरीद फरोख्त मामले मैं पुलिस ने पिता पुत्र समेत 6 को किया गिरफ्तार

    छिंदवाड़ा से महेश चांडक
    छिंदवाड़ा ८ जून ;अभी तक ;   जिले के अतिरिक्त आयुष गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा अजय पाण्डेय के में गम्भीर अपराध के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था
                                               दिनांक 05/06/2025 की रात्रि को *प्रार्थी सुखांता पिता कपिसा नायक उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गोलबंध, पुलिस थाना रियामाल जिला देवगढ़ (उड़ीसा)* ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मां रंगा नायक अपने घर से दिनांक 26/03/2025 ईलाज कराने हेतु देवगढ़ (उडीसा) गई थी । अस्पताल से बाहर निकलने पर कुन्नू उर्फ कंदर्प नायक एवं नंदिनी नायक मिले जिन्होंने ज्यादा मजदूरी देने का लालच देकर पीडिता रंगा नायक को बहला फुसलाकर नरसिंहपुर लेकर गये जहां पर नरसिंहपुर में राकेश शुक्ला मिला जिसके माध्यम से उडीसा निवासी कुन्नू उर्फ कंदर्प नायक एवं नंदिनी नायक तथा नरसिंपुर निवासी राकेश शुक्ला के द्वारा चौकी सिंगोडी अंतर्गत ग्राम गुरैया निवासी छिदामी मालवीय एवं नीरज मालवीय को 01 लाख रुपये में बेच दिया गया था । दिनांक 02/06/2025 को मौका पाकर पीडिता रंगा नायक आरोपियों छिदामी मालवीय एवं नीरज मालवीय के घर से भाग गई, जिसे गांव वालों के द्वारा पुलिस चौकी लाया गया है
                                    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आयुष गुप्ता ने बताया कि पीडिता के उडिया भाषी होने तथा हिंदी भाषा का ज्ञान न होने से पीडिता को वन स्टाफ सेंटर में सुरक्षार्थ रखा गया । पीडिता रंगा नायक के परिजनों से उडीसा में संपर्क किया गया, उसके बेटे सुखांता नायक के उपस्थित आने पर आरोपीगणो के विरुद्ध *अप.क्र 446/2025 धारा 143(2), 127(4), 351(3), 3(5) बी.एन.एस.* पंजीबद्ध किया गया था
          प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी गण को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश कर जेल भेज दिया गया है
    (1) कुन्नु उर्फ कंदर्प पिता गोवर्धन नायक उम्र 32 वर्ष निवासी जोकापानी थाना पालालाहड़ा जि. अंगुल (उड़िसा)
    (2) नंदिनी नायक पति विजय नायक उम्र 48 साल निवासी ग्राम अरकिल थाना रेंगली जि. अंगुल (उड़िसा)
    (3) राकेश पिता प्रेमनारायण शुक्ला उम्र 36 साल निवासी ग्राम छबारा थाना करेली (नरसिंहपुर)
    (4) छिदामी पिता विशाखू मालवीय उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गुरैया, अमरवाडा (छिन्दवाड़ा)
    (5)  नीरज पिता छिदामी मालवीय उम्र 28 साल दोनो निवासी ग्राम गुरैया, (अमरवाड़ा)
             वही पुलिस ने  घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाइल एवं बिक्री रकम 4,000/- (चार हजार रुपये) जप्त की गई है
               मामला 26 मार्च 2025 का है जहां महिला को मजदूरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपए मैं बेच दिया गया था
    छिंदवाड़ा से महेश चांडक

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img