More
    Homeप्रदेशमध्यप्रदेश शिक्षक संघ के उज्जैन संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल आंजना चुने गये

    मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के उज्जैन संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल आंजना चुने गये

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ९ जून ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के उज्जैन संभागीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज गुप्ता(बड़वानी) और पर्यवेक्षक श्री रामरतन सिंह चौहान(राजगढ़) ने निष्पक्ष निर्विरोध सम्पन्न करवाये।
    संभाग में मंदसौर जिले ने परचम लहराया जिसमें संभागीय अध्यक्ष श्री शंकरलाल आंजना, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.अफजलपुर, सचिव श्री दिग्विजय सिंह (तराना), कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम शर्मा(आगर मालवा), उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनावा(बरलावती), सह सचिव श्रीमती राधा व्यास (देवास) चुने गये।
    सदस्य श्री संजय द्विवेदी, श्री संजय राठौर, श्री सुभाष सेठिया(उज्जैन), श्री पंकज गेहलोत (बीएसी बीआरसी मंदसौर) निर्वाचित हुए। मनोनीत सदस्य सुश्री नेहा पटवा(आगर मालवा), श्री बाबूलाल मेघवाल का चयन हुआ। उक्त चुनाव में उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच, रतलाम,देवास,शाजापुर, आगर मालवा और उज्जैन इन सभी जिलों की कार्यकारिणी ने हिस्सा लिया।
    निर्वाचन प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हिम्मत सिंह जैन, प्रांताध्यक्ष डॉ.क्षत्रवीर सिंह राठौर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पुनी और  प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र लोहार के सान्निध्य से संभव हुआ।
    इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा, जिला सचिव श्री भरत लाल पोपंडीया, जिला कोषाध्यक्ष श्री कांतिलाल राठौर,जिला संगठन मंत्री श्री मोतीलाल फरक्या और जिले की संपूर्ण कार्यकारीणी तथा समस्त ब्लॉक से पधारे हुए सभी शिक्षक साथियों ने जो एकजुटता और जो विश्वास जताया स संभाग के समस्त जिलों ने श्री आंजना की अपार सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img